नरेगा श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिया सन्देश
चूरू, जिले में कारोना वायरस से बचाव के लिये चलाये जा रहे जागरुकता अभियान में हर विभाग आमजन को जागरुक करने में जुट गया है। विभाग के प्रतिनिधियों की ओर से महानरेगा कार्यस्थल से लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों, चिकित्सा संस्थान व सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को कोरोना वायरस से जागरूकता के संदेश दिये जा रहे हैं। कोरोना महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 जून तक चलने वाले जागरुकता अभियान का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिये रैली निकाली जा रही है तो रंगोली सजाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि जिले में महिला एवं बाल विकास व चिकित्सा विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों व ब्लॉक कार्यालयों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रंगोली सजाकर कोरोना वायरस जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इसके अलावा पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क लगाने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना का प्रचार किया जा रहा है। अभियान के तहत पंचायती राज विभाग, स्थानीय निकाय, आशा सहयोगिनी व एएनएम गांव, ढाणी, वार्ड एवं मोहल्ले में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु जागरुक कर रही हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के हेतु र्होडिंग्स, बैनर, फ्लैक्स, नारा लेखन, पोस्टर, पैम्फलेट्स, प्रचार रथ द्वारा आमजन को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सावधानियां बरतने हेतु जागरुक किया जा रहा है।
रंगोली प्रतियोगिता में निभा रहे सक्रिय भूमिका – आईसीडीएस के सहायक लेखाधिकारी प्रथम कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता में आशा सहयोगिनी, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग ले रही है। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वालों को विभागों की ओर से प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कार भी प्रदान किये गये। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव व रोकथाम की जानकारी विभिन्न चित्रों के माध्यम से दी जा रही है।
सार्वजनिक स्थानों पर किया जा रहा है प्रदर्शन – जिले में कोरोना वायरस जागरूकता अभियान को लेकर सार्वजनिक स्थानों, बस स्टेण्ड, पार्क, चिकित्सा संस्थान व राजकीय कार्यालयों में पोस्टर व बैनर का प्रदर्शन करवाया जा रहा है। इसके अलावा नरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जारी गाइडलाइन का पालन करने तथा गांव में परिवार के सदस्यों के साथ पड़ौसियों को भी जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा है।