जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 661 पहुंची
सीकर, जिले में आज बुधवार को तीन नए कोरोना वायरस पीडित पाए गए हैं। जिले के नीमकथाना, लक्ष्मणगढ और सीकर शहर में एक-एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 661 पहुंच गई है। इनमें से 578 स्वस्थ हो चुके हैं। 492 प्रवासी पॉजीटिव पाए गए हैं, जो दूसरे राज्यों से आए हैं। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कन्टेन्मेंट व बफर जोन बनाकर सर्वे, सैम्पलिंग व स्प्रे की गतिविधियां शुरू कर दी है। विभाग की ओर से पॉजीटिव पाए गए व्यक्तियों की कोन्टेक्ट व टैवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नीमकाथाना क्षेत्र के गांव भराला गणेश्वर का 19 वर्षीय युवक झुंझुनूं जिले में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक को झुंझुनूं के सदर थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर उसकी कोविड जांच करवाई, जिसमें वह पॉजीटिव पाया गया है। वहीं लक्ष्मणगढ के वार्ड 19 के स्टेशन रोड क्षेत्र में क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 17 वर्षीय यवुती संक्रमित हुई है, जो राजकीय भरतीया अस्पताल चूरू में भर्ती है। सीकर शहर के वार्ड 36 के बलराम नगर में 29 वर्षीय युवक क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुआ है। उसे सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को लिए 1092 सैम्पल – जिला कलेक्टर अवचिल चतुर्वेदी के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस के रोकथाम व नियंत्रण की कार्यवाई मुश्तैदी के साथ की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि इसके तहत अब तक 41 हजार 415 सैम्पल लिए जा चुके है। वहीं 38 हजार 624 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। वहीं 1 हजार 883 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। आज बुधवार को जिलेभर से 1 हजार 92 सैम्पल लिए गए है। दांता ब्लॉक के एसडीएम कार्यालय सहित पूरे क्षेत्र से 131, फतेहपुर क्षेत्र से 78, खण्डेला से 148, लक्ष्मणगढ से 89, नीमकाथाना क्षेत्र से 159, पिपराली ब्लॉक से 235, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से 129 और सीकर शहर से 123 सैम्पल लिए गए है।
सांवली कोविड सेंटर से 12 डिस्चार्ज – अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर से बुधवार को 12 जनों को डिस्चार्ज किया गया है। इनके एसओपी के तहत जांच के लिए दो सैम्पल लिए गए, जिनका परिणाम नगेटिव आने पर उनको छुटटी दी गई है।