जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने सोनू कुमार को 90 हजार का चैक प्रदान किया
चूरू, गुवाहाटी खेलो इंडिया में एथलेटिक्स की त्रिकूद स्पद्र्धा में नये कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक विजेता सोनू कुमार को स्पोटर्स फेसेलेटी प्राईवेट लिमिटेड, मुम्बई ने जनवरी 2020 से जून 2020 तक प्रति माह 15,000/- प्रोत्साहन राशि के रूप में 90 हजार रूपये की पहली किश्त जिला क्रीड़ा परिशद, चूरू के माध्यम से प्रदान की है। स्पोटर्स फेसेलेटी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा ही जिला स्टेडियम, चूरू में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्लास वन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का निर्माण किया गया है। इस ट्रेक पर अभ्यास करके पहला स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सोनू कुमार को कम्पनी द्वारा प्रति माह 15 हजार के हिसाब से 12 माह तक कुल प्रोत्साहन राशि 1 लाख 80 हजार प्रदान करने की घोषणा की थी। इस राशि का चैक चूरू जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बुधवार को अपने कार्यालय में सोनू को प्रशिक्षक राजदीप लाम्बा व जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा की उपस्थिति में प्रदान किया। जिला कलक्टर ने सोनू कुमार को भविष्य में और भी श्रेष्ठ प्रर्दशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।