पुलिस थाना चिड़ावा व डीएसटी टीम झुंझुनू की कार्रवाई
झुंझुनू, पुलिस थाना चिड़ावा डीएसटी टीम झुंझुनू द्वारा की गई एक कार्रवाई में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई पिकअप गाड़ी जप्त की गई। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी मान सिंह पुत्र माल सिंह निवासी नरहड थाना पिलानी में एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी पिकअप गाड़ी नंबर आरजे 18 जी बी 20 38 जो कि रात को खुशी होटल चिड़ावा पर खड़ी थी। रात करीब 1:53 पर गाड़ी चोरी हो गई। इस पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस थाना चिड़ावा की गठित टीम द्वारा साइबर टीम व डीएसटी के सहयोग से घटना स्थल व आसपास के क्षेत्रों व रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। तकनीकी तंत्र में सूचनाओं एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त i20 गाड़ी को चिन्हित कर विभिन्न स्थानों से सूचनाएं संकलित कर उनकी तलाश करते हुए तोशाम हरियाणा पहुंचे मुखबिर की सूचना सूचनाओं के संकलन से पता चला कि मुल्जिमान चुराई हुई पिकअप गाड़ी को लेकर तोशाम की तरफ जा रहे हैं। तो बीरण से तोशाम जाने वाली कच्ची सड़क पर नाकाबंदी की गई। दौरान ए नाकाबंदी बीरण से तोशाम आने वाली निर्माणाधीन सड़क पर एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसको रुकवाया तो गाड़ी का चालक व साइड में बैठा व्यक्ति गाड़ी को साइड में डालकर गाड़ी में से कूदकर भागने का प्रयास किया। जिनको जाब्ते की मदद से पकड़कर पूछताछ की गई तो पिकअप गाड़ी खुशी होटल के सामने से चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर गाड़ी को जप्त किया गया तथा मुलजी मान की सूचना पर वारदात में काम में ली गई i20 गाड़ी जप्त की गई। मुल्जिमान अंतर्राज्यीय चोर गिरोह से संबंधित हैं जिनसे वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है। साथ ही उन्होंने अन्य स्थानों पर भी वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। वही मुल्जिमान द्वारा रात्रि के समय खड़े वाहनों को चोरी कर ले जाकर हरियाणा व पंजाब में बेचना पाया गया है। गिरफ्तार मुल्जिमान में सतीश उर्फ कालिया पुत्र कमल निवासी बीरण थाना तोशाम हरियाणा व संदीप उर्फ मोटिया पुत्र रतनलाल निवासी बीरण थाना तोशाम हरियाणा है।