उदावास में सीईओ रामनिवास जाट एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकासविभाग विप्लव न्यौला ने किया शुभारंभ
झुंझुनू, राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत झुंझुनू जिले के उदावास के आंगनवाड़ी केंद्र पर आज जिले की आदर्श पोषण वाटिका एवं न्यूट्री गार्डन का शुभारंभ सी ई ओ रामनिवास जाट एवं उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने फलदार पौधा लगाकर किया । जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने बताया कि झुंझुनू जिले के 378 चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों पर यह प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है । आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता एवं अधिकारीगण मिलकर एक मिशन के रूप में इस काम को कर रहे हैं और इस मानसून के दौरान ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा । वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण वाटिका एवं न्यूट्री गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है । आज उदावास की आंगनवाड़ी केंद्र को जिले की आदर्श पोषण वाटिका एवं न्यूट्री गार्डन के रूप में विकसित करने का शुभारंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि जिले की 378 चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों पर 10- 10 हजार के बजट का आवंटन कर दिया गया है । जिससे कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को न्यूट्रिशन मिल सके तथा गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाली धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण दिया जा सके । आदर्श पोषण वाटिका गार्डन में फलदार पौधे एवं पोषण प्रदान करने वाली सब्जियां विकसित की जाएंगी और आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों एवं धात्री व गर्भवती महिलाओं को पोषण प्रदान करने के लिए निशुल्क वितरित की जाएंगी । कार्यक्रम में ब्लॉक की अनेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सरकारी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।