भौरड़ो का बास के गणेश महोत्सव में
दांतारामगढ़, [लीखा सिंह सैनी ] भौरड़ोका बास में चल रहे गणेश महोत्सव में बालाजी नवयुक मंडल एवं ग्राम जनता ने कोरोना वैश्विक महामारी में जनकल्याण के लिए किये गये सेवा कार्यों के लिए टीम राजेंद्र धीरजपुरा का गणेश दुपट्टा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राजेन्द्र धीरजपुरा द्वारा गणेश प्रतिमा की आरती कर किया गया। इस अवसर अनेक मनमोहक झांकिया सजायी गयी व भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।इस अवसर बोलते हुये धीरजपुरा ने कहा कि सभी के सहयोग के बिना सेवा कार्य किया जाना संभव नहीं था यदि हमारी टीम साथ नहीं होती व लोग सहयोग नहींकरते तो मैं अकेला कुछ नहीं कर पाता अतःइस सम्मान की हकदार पूरे दांतारामगढ.की जनता हैं जिसके सहयोग व आशीर्वाद से यह सब कुछ हो रहा हैं।आगे भी जितना ईश्वर आशीर्वाद देगा पूरे प्राण प्रण से सेवा करते रहेंगे। पूर्व भाजपा जिला मंत्री बाबुलाल हलदुनियां ने कहा कि यहाँ के लोग महामारी को भी महोत्सव में बदलने की क्षमता रखते हैं कोरोना से डरना नहीं बल्कि माश्क लगाकर व दो गज की दूरी रखकर बचने की अपील की। समाजसेवी श्रवण बुरड़क ने कोरोना महामारी से प्रभावित हर तबके के लोगों के लिए समाज से सहयोग का आहवान किया।सरपंच प्रतिनिधि प्रभुदयाल शर्मा ने आगन्तुको का सम्मान कर आभार प्रकट किया।तत्पश्चात महाआरती कर प्रसाद वितरित किया।