शिक्षा मंत्री के नाम दिया तहसील में ज्ञापन
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] निजी स्कूल संचालकों द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में आर्थिक तंगी से निजात दिलवाने की मांग को लेकर राज्य सरकार से की गई अनुदान की मांग का करणी सेना सर्व समाज युवा शक्ति इकाई द्वारा विरोध जताया गया है। सेना के दर्जनों कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय में एकत्रित हुए तथा नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद शिक्षा मंत्री के नाम नायब तहसीलदार फारूक अली को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में सरकार से निजी स्कूल संचालकों द्वारा मांगे जा रहे अनुदान का विरोध जताते हुए आर्थिक सहायता नहीं करने की मांग की है। निजी स्कूल संचालक शिक्षण शुल्क के साथ-साथ पाठ्यक्रम, गणवेश सहित अन्य गतिविधियों के नाम पर अभिभावकों से वर्षभर राशि वसूलते रहते हैं और परीक्षा से पूर्व ही लगभग विद्यार्थियों से शिक्षण शुल्क ले लेते हैं। ऐसे में वैश्विक महामारी में सहयोग करने की बजाय निजी स्कूल संचालकों ने मार्च महिने के अंत में ही अधिकतर कर्मचारियों को कार्य मुक्त कर दिया तथा, जो कि अन्याय पूर्ण है। निजी स्कूल संचालकों द्वारा इन शिक्षकों की बिल्कुल भी चिंता नहीं की गई। वहीं कुछ कर्मचारियों को वेतन भी दिया था, तो उसमें भी भारी कटौति की है। इन लोगों को किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं दिया जाए। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।