7 सितम्बर सेें भरे जाऐंगें सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के फॉर्म
झुंझुनू ,केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक फ्रेमवर्क तथा गाईडलाइन्स तैयार की है। जानकारी देते हुए सीबीएसई के झुंझुनूं के डिस्ट्रीक्ट /सिटी कॉ-ऑर्डिनेटर एवं शेखावाटी सहोदया सीबीएसई स्कूल्स कॉम्पलेक्स, झुंझुनूं के वाईस-चेयरमैन डॉ रविशंकर शर्मा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा नई गाईडलाईन्स जारी कर निर्देशित किया गया है कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के आवेदन 7 सितम्बर, 2020 से 15 अक्टूबर, 2020 तक भरे जाऐंगें तथा इसी प्रकार कक्षा 9वीं तथा 11वीं के विद्यार्थियों का सीबीएसई में पंजीकरण 7 सितम्बर, 2020 से 4 नवम्बर, 2020 तक ऑन लाईन किए जाऐंगें। डॉ शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली से सम्बद्ध 23,149 विद्यालयों के सुचारू एवं निर्बाध संचालन के लिए बोर्ड द्वारा विभिन्न पहलुओं को सम्मिलित करते हुए एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं आवश्यक गाईडलाईन सीबीएसई द्वारा जारी करते हुए स्टैडण्र्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर विद्यालयों को दिए गए हैं जिससे कि कोविड-19 के पश्चात् स्कूलों का संचालन तथा बोर्ड परीक्षा 2021 का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके। झुंझुनूं जिले में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालकों एवं प्रधानाचार्यों साथ एक ऑनलाईन मीटिंग में डॉ शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने तथा 9वीं एवं 11वीं में सीबीएसई रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को समय से पहले सूचित किया जाना अति-आवश्यक है जिससे कि समय पर इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सके तथा विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंनें बताया कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया एवं व्हॉट्स एप्प मैसेज द्वारा विद्यार्थियों को सूचित किया जा रहा है। डॉ शर्मा ने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग तथा कोविड-19 की गाईडलाईन्स का पालन करते हुए अभिभावक एवं विद्यार्थी विद्यालय में आकर इस संबन्ध में संपर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु विद्यालय में अलग से एक सेल का गठन किया गया है जो विद्यार्थियों की काउंसिलिंग सहित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवा सकती है। गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा इससे पहले ही सर्कुलर जारी कर विद्यालयों को सूचित किया जा चुका था कि कोविड-19 महामारी की वजह से 2020-21 सत्र के लिए कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती की जा चुकी है।