गोरख टीला रिजाणी धाम परिसर में पौधारोपण किया गया
झुंझुनूं, शेखावाटी जनपद के महान ख्याति प्राप्त संत शितलदास महाराज ने कहा कि पेड़ बचेंगे तब ही जीवन बचेगा । महाराज के नेतृत्व में आज गुरूवार को सायंकाल श्री षटदर्शन मण्डल समिति के तत्वावधान में गोरख टीला रिजाणी धाम परिसर में आयोजित पौधारोपण समारोह में संतो को सम्बोधित कर रहे थे । बाबा ने कहा कि पेड़ के अलावा जनपद में भाईचारा कायम रहे, इसके लिए आगामी 15 सितम्बर को टीले पर संत सम्मेलन आयोजित होगा । जिसमें समाज की दिशा दशा मंधन होगा । भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि समारोह में संत ओमप्रकाश नाथ गणेश चेतन्य दास महाराज , समाज सेवी श्यामसुन्दर लालपुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे । संतो का मानना है कि समाज में आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है जो कि एक बड़ी चिन्ता का विषय है इस पर गम्भीरता से विचार हम सब को करना होगा ।