महिला एवं बाल विकास विभाग की अभिनव पहल
जिला कलेक्टर यूडी खान ने किया लाडो सम्मान वाटिका में पौधारोपण कर शुभारम्भ
झुंझुनू, अब सरकारी विद्यालयों में उच्च अंक लाने वाली बेटियों का सम्मान सौ साल तक याद रखा जाएगा। इसी के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक अभिनव पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत शुरू की है। इस अनूठी पहल में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने पड़ी भूमि पर लाडो सम्मान वाटिका विकसित की जा रही है। जिसका आज जिला कलेक्टर यूडी खान ने पौधारोपण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आज लाडो सम्मान वाटिका में पौधारोपण कर इसका शुरुआत की गई है। सरकारी स्कूलों में टॉप टेन में आने वाली जिले की बालिकाओं के सम्मान में इस वाटिका का निर्माण करवाया जा रहा है। वही महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी स्कूलों में 10 सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की बेटियों के लिए पुरस्कार राशि प्रदान की जा रही थी। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली बालिका को 21हजार व अन्य 9 बालिकाओं को 11 -11 हजार रु पुरुष्कार स्वरूप दिए जाते है। विप्लव न्यौला ने बताया कि यह सम्मान सिर्फ 1 दिन तक ही सीमित हो जाता था इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने पड़ी भूमि पर लाडो सम्मान वाटिका विकसित की जा रही है जिससे अब बेटियों को यह सम्मान 100 वर्षों तक याद रहेगा। इसमें हर प्रतिभावान बालिका के नाम से एक पेड़ लगाया जाएगा जिस पर पट्टी का लगा कर बालिका, उसके माता पिता का नाम तथा गांव और स्कूल का नाम लिखा जाएगा। जिससे बेटियों का यह सम्मान चिर स्मृति बन जाएगा। वही आने वाली बेटियों के लिए भी यह एक प्रेरणा का काम करेगा। इसके साथ ही पर्यावरण सुधार के रूप में भी इसमें सहायता मिलेगी। लाडो सम्मान वाटिका के शुभारंभ पर जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पचार सहित अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित थे।