खेतड़ी विधायक डॉ.जितेन्द्र सिंह ने तातीजा पीएचसी के लिए एंबुलेंस एवं ईसीजी मशीन स्वीकृत की
डॉ बलराम को कांग्रेस ब्लॉक खेतड़ी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंनाने पर डॉ. जीतेन्द्र सिंह का आभार जताया।
खेतड़ी विधायक डॉ.जितेन्द्र सिंह ने तातीजा पीएचसी के लिए एंबुलेंस एवं ईसीजी मशीन स्वीकृत की।
खेतड़ी(विजेन्द्र शर्मा)। डॉक्टर बलराम को खेतड़ी कांग्रेस के नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने के उपलक्ष में उनकी अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के सलाहकार, पूर्व ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री, वर्तमान खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह के हाल निवास जयपुर पहुंच कर आभार व्यक्त करने पहुंचे इस उपलक्ष में डॉक्टर सिंह ने तातीजा पीएचसी के लिए एंबुलेंस तथा ईसीजी मशीन स्वीकृत की। इस अवसर पर महेश मास्टर, संतोष जांगिड़, प्रमोद रोड़ासर, ईश्वर मास्टर, राकेश ,संतोष जांगिड़, हर ज्ञान खटाना ,राकेश मास्टर, भूपेंद्र वकील ,छोटू राम ,अशोक जसरापुर, राम सिंह बाकोटी, मुकेश कुमार, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र जसरापुर, सत्यवीर, मनफूल, सुभाष खटाना, राव लक्खा, रामचंद्र बोहरा ,धुड़ा राम ठेकेदार सहित अनेक लोग मौजूद।