झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन किया गया, जिसके प्रथम सत्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर स्वस्थ खान-पान व दैनिक दिनचर्या के विषय में बताया। साथ ही उपभोक्ता संरक्षण दिवस के उपलक्ष पर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि प्रमोद जानू पार्षद व प्रमोद बुडानियां पार्षद ने स्वयंसेविकाओं के साथ गोपाल गौशाला, झुन्झनूं गए एवं स्वयंसेविकाओं ने गायों को गुड़, हरी सब्जियां व चारा खिलाया। मुख्य अतिथियों ने बताया कि गायों के लिए किए गए दान से मोक्ष की प्राप्ति होती है एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा गोद लिये गये गांव में सात दिवसीय शिविर में किये गए सेवाभाव कार्य की सराहना की। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने स्वयंसेविकाओं को सात दिवस में किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर सेवा धर्म के पालन के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने स्वयंसेविकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी पिकेंश, अंजू सैनी, समस्त स्टाफ सदस्य व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।