बिजली की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना हुआ समाप्त
गोरीसर जीएसएस पर पर्याप्त मात्रा का ट्रांसफार्मर नहीं होने से आए दिन वोल्टेज की समस्या रहती है
आठ गांवों के सैंकड़ों लोगो ने जीएसएस पर पहुँच जड़ दिया था ताला
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव गोरीसर में बिजली की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया धरना देर रात आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। ग्रामीणों की मांग थी कि गोरीसर जीएसएस पर पर्याप्त मात्रा का ट्रांसफार्मर नहीं होने से आए दिन वोल्टेज की समस्या रहती है, जिसके कारण किसानों की मोटरें भी जल रही है। दूसरी ओर रोस्टर स्विच के अभाव के कारण आए दिन परेशानी उठानी पड़ती है। इन मांगों को लेकर आठ गांवों के सैंकड़ों लोग शुक्रवार की सुबह जीएसएस पहुंचे तथा बिजली आपूर्ति को बंद कर ताला जड़ दिया। दोपहर तक कोई भी अधिकारी ने आंदोलनकारियों से वार्ता नहीं कि, तो ग्रामीणों ने समस्या से विधायक अभिनेष महर्षि को अवगत करवाया, जिस पर डिस्कॉम के एक्सईएन भूपेंद्रसिंह एवं एईएन अशोक मीणा मौके पर पहुंचे तथा शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीण समस्या के समाधान की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गत 13 दिसंबर को भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक जीएसएस पर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है और आक्रोशित ग्रामीणों ने डिस्कॉम के अधिकारियों को बंधक बना लिया। सूचना पर एसडीएम बिजेंद्रसिंह, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा, सीआई संजय पूनियां, तहसीलदार अशोक गोरा, नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा विधायक व आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता की, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। देर रात डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर के आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त किया गया। उच्चाधिकारियों ने पांच जनवरी तक समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता अर्जुनसिंह फ्रांसा, स्वरूपसिंह, सुशील इंदौरिया, सीताराम गुर्जर, नेमीचंद कासणिया, ओम महर्षि, रमजान खान, निजाम खां, रणजीत खोथ, अशोक खोथ सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।