जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 58 के कुछ लोगों द्वारा झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना शुरू किया गया। एडवोकेट राम सिंह छापुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हम वार्ड नंबर 58 मोडा पहाड़ के पास के रहने वाले वाशिंदे हैं। वहां पर हमारी कब्जा शुदा अनुसूचित जाति की 70 साल से जमीन है। वहां पर हमारे पक्के मकान बने हुए हैं और हम काश्त करते हुए आ रहे हैं। राजस्व न्यायालय ने 2020 में काबीज मानते हुए बेदखल नहीं करने को लेकर आदेश दिया थे। भूमि के खाताधारक ने अपना कब्ज़ा बताते हुए भू माफियाओं के साथ मिलकर 3 लोगों को भूमि ट्रांसफर कर दी है। जिसमें उसने अपना कब्जा होना बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध तरीके से कब्ज़ा बताकर इन लोगों के साथ मिलकर यह काम किया जा रहा है। हमारी मांग है कि इन लोगों की गिरफ्तारी की जाए। इसके लिए आज हम झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन भी दे रहे हैं।