5 जनवरी तक अपना नाम जन आधार कार्ड में जुड़वा लेवें
सीकर, मुख्यमंत्राी द्वारा की गई वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा के अनुसार सीकर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ आगामी माह में राशन कार्ड की जगह जन आधार कार्ड के द्वारा मिलेंगे। इसके लिए आयोजना विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जुलाई से नवम्बर माह में सर्वेक्षण किया गया था। इस सर्वेक्षण के आधार पर राशन कार्ड की कमियों का आयोजना विभाग द्वारा समाधान किया गया हैं। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वेक्षण में पता चला है कि सीकर जिले में कुल 83750 व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड में तो शामिल है लेकिन जन आधार कार्ड में किसी कारण वश अभी तक नहीं जुड़ पाया हैं, ग्रामीण क्षेत्रा में कुल 64727 एवं शहरी क्षेत्रा में कुल 19023 वंचित व्यक्तियों की सूची जिले के समस्त राशन डीलर को उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि ऐसे व्यक्ति 5 जनवरी तक अपना नाम जन आधार कार्ड में जुड़वा लेवें, जन आधार कार्ड में नाम नहीं होने के कारण भविष्य में राशन सुविधा का लाभ लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
सहायक निदेशक सांख्यिकी अरविन्द सामौर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा में शामिल परिवारों का चिंरजीवी योजना के अन्तर्गत 5 लाख रूपये का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा किया जाता है, ऐसे व्यक्ति जिनका जन आधार में नाम नहीं है वह इस बीमा का लाभ भी प्राप्त नहीं कर पायेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि जनवरी माह का राशन लेने जाते वक्त अपना नाम राशन डीलर के पास दी गई सूची में देखंे ओर जन आधार नामांकन करवाकर जन आधार रसीद डीलर को उपलब्ध करवाए, इसके बाद आयोजना विभाग द्वारा इसकों आॅनलाईन किया जाएगा।