राजलदेसर के उतरादा बास स्थित घर से मिला चायनीज धागा
73 चायनीज धागे की चरखियों को विभाग की टीम ने किया जब्त
जब्त चायनीज मांझे की सभी चरखियों को किया आग के हवाले
रतनगढ़ ,[सुभाष प्रजापत] राजलदेसर कस्बे में काफी समय से चायनीज़ माझे की ब्रिकी की शिकायत पर आज कार्रवाई की गई। जिला उपवन अधिकारी सविता दैया के निर्देश पर वनपाल पुनीत शर्मा ने टीम बनाकर कस्बे में चायनीज़ माझे के खिलाफ अभियान चलाया। मूखबीर की सुचना पर कस्बे में कई स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान उतरादा बास स्थित एक घर से काफी संख्या में चायनीज माझे की चरखियां मिली। वनपाल ने बताया कि 73 चायनीज़ माझा की चरखियों को जब्त कर दुकानदारो को पाबंद किया गया है।जब्त चायनीज माझे को जलाया गया है। टीम में रामकुमार सैनी, राजेन्द्रसिंह, पप्पुराम, प्रदीपसिंह शामिल थे।