फिल्म में श्रवण सागर व विप्रा मेहता प्रेमी युगल का किरदार निभा रहे हैं
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] सीकर जिले के गणेश्वर इलाके में राजस्थानी फिल्म केशर कस्तूरी फ़िल्म के दर्शय फिल्माए गए । फ़िल्म में गणेश्वर सभ्यता को मुख्य रूप से दर्शाया गया है। फ़िल्म में ताम्रयुगीन की सभ्यता, ऊंचे पहाड़, वीरान जंगल, रेतीले टीले, पुरानी हवेलियों के भीती चित्र अनेक ठाकुरजी की मन्दिरो की महिमा को शूट किया है। वही गणेश्वर तीर्थ धाम पर भी दृश्य लिया गया। केशर कस्तूरी राजस्थानी फिल्म लड़का व एक लड़की की प्रेम कहानी गुनाहगारो की तस्वीर को दर्शाया गया हैं। फिल्म में श्रवण सागर व विप्रा मेहता प्रेमी युगल का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग में ग्रामीणों को भी अलग अलग किरदार निभाने का मौका मिला है और ग्रामीणों द्वारा बाहर से आये हुए कलाकारों की मान मनुहार की। फिल्म की शूटिंग गणेश्वर इलाके के जंगलों में व सकड़े रास्तों पर हुई । फिल्म का पूरा सेट लगा रखा था व ग्रामीण भी शूटिंग देखने के लिए भारी तादाद में मौजूद रहे थे। कलाकारों में श्रवण सागर डायरेक्टर खुशवेंद्र प्रोड्यूसर विकास सिरोही कहानीकर प्रमोद सोनी सहित अनेक कलाकार मौजूद थे। विप्रा मेहता ने बताया की यह फिल्म राजस्थान की कला, संस्कृति को लेकर बनी है।