जयपुर एसीबी की टीम ने झुंझुनू के दो रिश्वतखोर घोड़ो को दबोचा
एक ने व्हाट्सएप पर हुई चैट में कहा था कि घोड़ा घास से यारी करेगा तो खाएगा क्या
बेईमानी के इस काले खेल में भी नजर आई बेईमानी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बाबू का काला कारनामा
झुंझुनू, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर टीम ने कल झुंझुनू जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर दो घोड़ों को दबोचा। जी हां इनको घोड़े कहना ही सही होगा क्योंकि एसपी बजरंग सिंह के अनुसार अंतरजातीय विवाह के मामले में जो रिश्वत मांगी गई है उसमें ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बाबू को 40000 रु की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। सामाजिक न्याय अधिकारी प्रीतम डांगी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनू में कार्यरत बाबू राजीव कुल्हार एसीबी के ट्रैप में जकड़े जा चुके हैं। इन दोनों में व्हाट्सएप पर हुई चैट भी सामने आई है जिसमें प्रीतम डांगी ने राजीव कुल्हार को मैसेज किया कि यह मामला उनके गांव का है तो राजीव कुल्हार ने रिश्वत में किसी भी प्रकार की छूट देने की बजाय चैट में जवाब दिया कि घोड़ा घास से यारी करेगा तो खाएगा क्या। ऐसे में इनको रिश्वतखोर घोड़े कहा जाने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है। यह वह सरकारी रिश्वतखोर घोड़े हैं जो आम आदमी के हक़ की हरी दूब को बिना किसी दया के चट कर जाते हैं। वही बेईमानी के इस खेल में भी बेईमानी की बात सामने आई है। परिवादी ने प्रीतम डांगी को 40000 रु की राशि दे दी तो प्रीतम डांगी ने राजीव कुल्हार को मैसेज किया कि यह लोग 37000 रु दे रहे हैं जबकि परिवादी 40000 रु की पूरी रकम दे चुके थे। लेकिन प्रीतम डांगी इसमें से भी 3000 रु का कांटा मारना चाह रहा था। लेकिन राजीव कुल्हार ने उस की बात नहीं मानी और उसने कहा कि पैसा पूरा लगेगा। प्रीतम ने राजीव को कहा कि इनके पास वापस जाने के लिए किराया भी नहीं है तो राजीव ने जवाब दिया कि तुम अपने पास से दे दो। जबकि सत्यापन के दौरान प्रीतम डांगी ने राजीव कुल्हार की बातचीत परिवादी से करवाई तो उस वक्त भी राजीव कुल्हार ने राजस्थानी में साफ-साफ कह दिया था कि 40000 में से एक पीसो भी कम कोनी होवै। एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि चर्चा में सामने आया है सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सर्वे सर्वा राजीव कुल्हार ही है हर तरह के मामले में इसका हिस्सा फिक्स होता है। सोमवार को भी राजीव कुल्हार छुट्टी पर था पहले एसीबी ने कार्यालय जाकर राजीव के बारे में पूछा तो पता चला वह घर पर है। इसके बाद एसीबी झुंझुनू के एएसपी स्माइल खान के नेतृत्व में टीम को उसके घर पर लगाया और वहां से हिरासत में लेकर टीम राजीव कुल्हार को लेकर चिड़ावा पहुंची जहां पर उसकी गिरफ्तारी हुई।