एक का सुबह, तो दूसरी घटना का चला रात को पता, पप्पू जाट के मकान से चोरों ने चुराए सोने के आभूषण
रतनगढ़ के वार्ड संख्या 17 के दो बंद मकानों में हुई चोरी, सूचना पर आई पुलिस ने किया घटना स्थल का मुआयना
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] वार्ड संख्या 17 के दो बंद मकानों के रविवार की रात किसी समय चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी की चोरी कर ली। एक घटना का पता सोमवार की सुबह चला, तो वहीं दूसरी घटना का पता सोमवार की रात चल पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतसर निवासी पप्पू जाट का रतनगढ़ के वार्ड 17 में मकान है तथा स्वयं विदेश में रहता है। घर पर उसकी पत्नी व तीन बच्चे हैं। पत्नी मंजू एएनएम की तैयारी में जुटी हुई थी। करीब एक माह पूर्व पप्पू के ससुर का निधन हो गया, जिस पर उसकी पत्नी मंजू बच्चों सहित अपने पीहर सीतसर चली गई तथा मकान बंद था। मकान की सार-संभाल पड़ोसी करता था। सोमवार को जब पड़ोसी ने मकान को देखा, तो अंदर का ताला टूटा हुआ था। चोरी होने की घटना की सूचना मकान मालकिन मंजू को दी, जिस पर सोमवार की रात वह घर पहुंची, तो दो कमरों का सामान बिखरा हुआ मिला। चोरों ने लाखों रुपए के सोने के आभूषणों की चोरी कर ली। वहीं इसी मकान से कुछ दूरी पर स्थित मनोज इंदौरिया के घर का भी चोरों ने ताले तोड़कर 50 हजार नकदी एवं सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली थी। दोनों ही घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया।