बैंक ऑफ बड़ौदा नानुवाली बावड़ी के द्वारा
झुंझुनू, आज जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालय नानुवाली बावड़ी बस स्टैंड पर बैंक ऑफ बड़ौदा नानुवाली बावड़ी के द्वारा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कैंप का आयोजन किया गया जो कि भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे आयोजित था। किसान भागीदारी कैफ में बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक मनोहर गहलोत, बैंक ऑफिसर हेमराज सैनी बैंक के अन्य स्टाफ पवन कुमार और बैंक के बिजनेस कॉरस्पॉडेंट अशोक सैनी नानुवाली बावड़ी मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक मनोहर गहलोत ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा किसानों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । बैंक ऑफिसर हेमराज सैनी ने पशुधन लोन के बारे में बताया, पवन कुमार बताया कि हमें जागरूक रहकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की योजनाओं का लाभ उठाएं। बिजनेस कॉरस्पॉडेंट अशोक सैनी आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नाथूराम सैनी ,राम अवतार सैनी, बद्री प्रसाद, संजय शर्मा , धर्मपाल सैनी हंसराज सैन ,हितेंद्र ,अमित ओर आसपास के गांव के लोग उपस्थित थे।