इटली में वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स चैंपियनशिप के
चूरू, इटली के जेसोलो में हुई वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले जिले के युवा अर्जुन सिंह जांगिड़ का बुधवार को उद्योग विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उद्यमियों द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि अर्जुन उद्योग विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं। राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी गई आउट ऑफ टर्न नियुक्तियों के दौरान सितंबर 2021 में उन्हें यह नियुक्ति मिली थी। इस मौके पर उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक आरके सेतिया ने कहा कि विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने से जिले के साथ-साथ उद्योग विभाग का भी नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि खेलों की दुनिया में चूरू के युवा बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, यह दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणास्पद है। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने कहा कि अर्जुन की उपलब्धियों से दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। सहायक निदेशक (कुमार अजय) ने कहा कि खेलो इंडिया में नेशनल अवार्ड जीतने वाले चूरू जिले की प्रतिभाएं विश्व स्तर पर अपना लौहा मनवा रही है, यह बड़ी बात है। अर्जुन की उपलब्धियं हम सबको ही गौरवान्वित करने वाली हैं। अभिनंदन से अभिभूत अर्जुन जांगिड़ ने कहा कि देश के लिए खेलना व जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मुझ सहित सैकड़ों खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी गई है और खेलों को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास निस्संदेह सराहनीय है। इस दौरान सहायक निदेशक उजाला, मनीराम, आदूसिंह, विकास, महेश, माणक चंद, सबीर अली, उद्यमी सूरजभान गुर्जर, दीपक धनखड़, डॉ अभिषेक आर्य, नरपाल सिंह, सत्यनारायण, नितेश कुमार आदि मौजूद थे।