ताजा खबरसीकरहादसा

कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की कार अनियंत्रित होकर जा टकराई दीवार से

बाल बाल बचे अभ्यर्थी

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] प्रदेश में चल रही राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे कई अभ्यर्थी सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। दांता कस्बे में जीणमाता बाईपास रोड़ पर धाबाई वाली कोठी के पास रविवार सुबह 6 बजे बोराज जोबनेर से सीकर कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने कार लेकर जा रहे तीन युवकों की स्विफ्ट डिजायर कार सड़क किनारे बनी दीवार में अनियंत्रित होकर जा घुसी। गाड़ी की गति तेज होने के कारण दीवार को चीरते हुए गाड़ी मकान में जा घुसी। कार दीवार से टकराने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और गाड़ी में सवार युवकों को सही सलामत बाहर निकाला। गनीमत रही कि दुर्घटना में कार सवार अभ्यर्थियों के किसी प्रकार की चोटें नहीं आई। तीनों अभ्यर्थियों को अन्य वाहन से परीक्षा देने के लिए सीकर भेजा गया। आपको बता दे कि जिस प्रकार से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है उस हिसाब से बड़ी जनहानि हो सकती थी लेकिन खुशकिस्मती से कार सवार तीनों युवक मौत के मुंह में जाने से बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोराज निवासी युवक की कैलाश चंद और योगेश कुमार व अन्य एक साथी कार में सवार थे। परीक्षा देने के लिए सीकर पहुंचने पर कैलाश चंद और योगेश बिना परीक्षा दिए हुए लौट आए व एक अन्य साथी परीक्षा देकर घर लौटा।

Related Articles

Back to top button