स्वयं सेवी संस्था, ट्रस्ट से आवेदन पत्र 15 जून तक आमंत्रित
सीकर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि राज्य में भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने, उनकों स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण से भिक्षावृति में लिप्त व्यक्तियों का सर्वे स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से किया जाना है।
सहायक निदेशक राहड़ ने बताया कि राज्य सरकार इस योजना में स्वयं सेवी संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत भिखारियों के कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत, रूचि रखने वाली प्रतिष्ठित एवं आर्थिक दृष्टि से सुदृढ पंजीकृत स्वयं सेवी संस्थाओं, ट्रस्टों से शर्तों के साथ अभिरूचि की अभिव्यक्ति जारी कर प्रस्ताव आमंत्रित करते है। इच्छुक स्वयं सेवी संस्था, ट्रस्ट अपना आवेदन पत्र 15 जून 2022 तक जिला कार्यालय में भिजवायें। अतिरिक्त जानकारी के लिए जिला कार्यालय में सम्पर्क एवं विभागीय वेबसाईट sje.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।