शॉर्ट सर्किट बताया गया है दुकान में आग लगने का कारण, रतनगढ़ में घंटाघर के पास पूर्वी बाजार में स्थित है दुकान
दमकलों व टैंकरों की सहयोग से पाया जा रहा है काबू, आगजनी की घटना के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] घंटाघर के पास पूर्वी बाजार में स्थित किराणा की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में काम करने वाला मजदूर जब छत पर गया, तो धुआं उठता देखकर दुकान मालिक को घटना की सूचना दी। सूचना पर नगरपालिका की दो दमकलें भी मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले के अनुसार घंटाघर के पास स्थित डेडराज बनवारीलाल फर्म की छत पर बने गोदाम में नारियल, डिस्पोजल, कार्टून आदि सामान रखा हुआ था। मंगलवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। दुकान में काम करने वाला मजदूर जब छत पर गया, तो धुआं उठता देखकर दुकान मालिक को घटना की सूचना दी। देखते ही देखते गोदाम में आग की लपटें उठने लगी। आगजनी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई तथा देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पालिका की दो दमकलें भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता के चलते काबू नहीं पाया जा सका और जलदाय विभाग के पानी से भरे टैंकर मौके पर बुलाए गए। इस दौरान फायरवॉल भी फेंकी गई। घटना के बाद तहसीलदार अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर गिरधारीसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा हादसे की जानकारी ली। इस दौरान सैंकड़ों लोगों की मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं ट्रैफक पुलिस ने घटना स्थल के पास आम रास्ते को अवरुद्ध कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। आगजनी की घटना में दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।