नारद जयंती पर पत्रकारों को मिला सम्मान
खण्डेला, [आशीष टेलर ] खण्डेला स्थित मोहन मैरिज गार्डन के सभागार में बुधवार शाम देवर्षि नारद जयंती पर सामर्थ्य सेवा संस्था राजस्थान की ओर से पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष खण्डेला व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शेखावत, विशिष्ट अतिथि शिवशंकर शर्मा, मनोज शर्मा, प्रहलाद मीणा, बनवारीलाल सैनी, रहे।सम्मान समारोह समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शेखावत ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि नारद जी स्वयं धर्म के प्रचार के साथ लोक कल्याण की बात किया करते थे। वर्तमान समय में लोक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना ज्यादा जरूरी है।उन्होंने कहा कि देश में चुनौतियां बहुत है लेकिन पत्रकारिता के क्षेत्र में भी चुनौतियां कम नहीं है। आज की पत्रकारिता को राजनीतिक एवं आर्थिक दबाव प्रभावित कर रहा है। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि खबर असरकारक होनी चाहिए ताकि शासन को उस पर कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़े। पत्रकारिता की दिशा समाज के हित और समाज की उपयाेगिता के लिए हाेना जरूरी है, तभी यह सार्थक है। केवल घटनाओं का कवरेज मात्र ही पत्रकारिता नहीं है। लीक से अलग हटकर कुछ नया, कुछ अलग करने के साथ सकारात्मक पत्रकारिता करना, जिसका लाभ समाज काे मिले माैजूद समय में ये जरूरी है। कार्यक्रम में पत्रकाराें काे सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता प्रदान किया गया। खण्डेला व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने देवर्षि नारद जयंती समाराेह के विषय के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे देश में प्रत्येक क्षेत्र में एक राेल माॅडल हैं। शारीरिक क्षेत्र में हनुमान जी, ज्ञान के क्षेत्र में मां सरस्वती, पत्रकारिता के क्षेत्र में देवर्षि नारद। देवर्षि नारद जयंती समाराेह का उद्देश्य समाज और राष्ट्र हित में पत्रकारिता का जागरण करते हुए लाेक कल्याण की भावना काे साकार करना है। हमें देवर्षि के जीवन, उनके आचरण से प्रेरणा प्राप्त हाे इसलिए समाराेह का आयाेजन देश के सभी जिलाें में दस साल से किया जा रहा है।इस दौरान जेपी. बावलिया,श्रवण कुमार नेहरा, देवेंद्र शर्मा,सुभाष सैनी,नंच्छुराम सैनी,सीएम सैनी, बजरंग लाल स्वामी, सुरेंद्र मीणा, गणेश जांगिड़, राकेश सैनी,ओम प्रकाश सैनी सरपंच प्रत्याशी ग्राम पंचायत दायरा सीताराम सैनी,प्रमोद वर्मा,जगदीश सैनी, सोनू जांगिड़,राजू सैनी,महेंद्र कुमार रंगलाल स्वामी सहित रींगस, काँवट और खण्डेला क्षेत्र के अनेकों पत्रकार और कस्बे के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।मंच का संचालन शंकरलाल सैनी धर्मपुरा ने किया।