प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविर में ग्रामीणों की मांग पर
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविर में ग्रामीणों की मांग पर आखिरकार जलदाय विभाग ने ध्यान देते हुए खाचरियावास के गणगौरी चौक स्थित सबसे पुराने हैंडपंप से जंग लगे पाईप निकालकर नए पाईप लगाकर ठीक किया। इससे लोगों को पीने का मीठा व बिना जंग का पानी मिलेगा। ग्रामीणों की मांग पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग दांतारामगढ़ के सहायक अभियंता सुनील गुर्जर ने फॉलोअप शिविर के बाद गांव के खराब पड़े हैंडपंप देखकर ठीक कराने का आश्वासन दिया था। इससे पूर्व राजस्थान विद्युत विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर केवी सोलंकी के घर सामने स्थित हैंडपंप को करीब 10 साल बाद ठीक किया गया तो हैंडपंप से मीठा पानी देख ग्रामीण खुश हुए। वार्डपंच लाल मोहम्मद मनिहार ने बताया कि शिविर में गांव के कई खराब हैंडपंपों को ठीक करने की मांग की गई थी जिसमें से आज केवल एक ही ठीक किया गया है बाकी को भी जल्द ही ठीक करने का आश्वासन मिला हैं।