प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार
झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी में संगठन के कार्यों को मजबूती प्रदान करने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले के समस्त मंडलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया को देव रोड ग्रामीण व जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा को गुढ़ा ग्रामीण मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में सुनीता स्वामी को बगड़ शहर , धर्मपाल गुर्जर को झुंझुनू ग्रामीण, विश्वंभर पूनिया को सुल्ताना ग्रामीण, राजेंद्र भांबू को कुलोद ग्रामीण, अरुणा सिहाग को झुंझुनू शहर मंडल , राधेश्याम सैनी मंड्रेला ग्रामीण, राकेश शर्मा बगड़ को चिड़ावा ग्रामीण , सरजीत चौधरी जसरापुर ग्रामीण, रामनिरंजन पुरोहित कोलिंडा ग्रामीण, प्रभु सिंह बारेठ कारी ग्रामीण , विकास शर्मा डुलानिया ग्रामीण , सेवाराम गुप्ता को खेतड़ी शहर , मुरली मनोहर शर्मा को सूरजगढ़ ग्रामीण , सुरेंद्र मेघवाल मेहाड़ा ग्रामीण , सुभाष कश्यप बाबई ग्रामीण, रतन सिंह तवर को खेतड़ी नगर , ओमेंद्र चारण को उदयपुरवाटी शहर , राकेश पाटन छापोली ग्रामीण, मदन लाल सैनी चंवरा ग्रामीण , सुनील लांबा बालाजी ग्रामीण , यतेंद्र सैनी बसावा ग्रामीण , गिरधारी लाल खिचड़ डुमरा ग्रामीण , हर्षिनी कुलहरी चेलासी ग्रामीण , सुमन कुलहरी नवलगढ़ शहर , संतोष अहलावत मुकुंदगढ़ शहर, बनवारीलाल सैनी मंडावा शहर, विजयपाल भाटीवाड बिसाऊ शहर, संजय मोरवाल नूंआ ग्रामीण, शुभकरण चौधरी मलसीसर, अब्दुल मजीद अब्बासी अलसीसर, उमराव सिंह टाइ ग्रामीण, कुबेर सिंह शेखावत भारू ग्रामीण , शीशराम राजोरिया सूरजगढ़ शहर , संतोष शर्मा सिंघाना ग्रामीण , सतवीर गुर्जर पचेरी ग्रामीण , दलित स्वामी बुहाना ग्रामीण , महावीर ढाका को कुहाडवास ग्रामीण, सुरेंद्र सोनी लाखू ग्रामीण , बलवान सिंह पिलानी शहर व सुशीला बुंदेला को चिड़ावा शहर मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष मावंडिया ने समस्त नवनियुक्त मंडल प्रभारियों को अपने अपने प्रभार क्षेत्र में जाकर संगठन कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।