सरपंचों की रहेगी अहम भूमिका
झुंझुनूं, जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से शुरु हो रहे हैं। इसके लिए जिले में टीमों का गठन जारी है। 29 अगस्त से ग्राम पंचायत स्तर पर खेल शुरु होंगे, जिसमें खो-खो (केवल महिला वर्ग), कबड्डी, हॉकी, क्रिकेट, वॉलीबॉल स्मैश और शूटिंग दोनों (केवल पुरुष वर्ग) खेलों के मुकाबले होंगे। जिले में इन खेलों के लिए 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कि सरपंच इन खेलों के लिए ग्राम पंचायत स्त पर गठित समिति के संयोजक होंगे, वहीं संबंधित ग्राम पंचायत के पीईईओ सदस्य सचिव होंगे। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि जिले में इन खेलों के लिए भारी उत्साह है। गौरतलब है कि झुंझुनूं जिले में सेना भर्ती में बड़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं, ऐसे में इन खेलों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं के अलावा इन खेलों में किसी भी आयुवर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर जीतने वाली टीम को ब्लॉक स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा और ब्लॉक स्तर पर जीतने वाली टीम या खिलाड़ियों को जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कि सरपंचगणों की इन खेलों के आयोजन में अहम भूमिका रहेगी। वे खिलाड़ियों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं ताकि शारीरिक सौष्ठव के साथ करिअर बनाने में भी यह उपयोगी साबित हो सके। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना की मंशा के अनुरुप प्रदेश में पहली बार इस तरह के खेलों का इतने बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है, इससे लोगों का खेलों के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा।