ऑपरेशन के 24 घंटे के भीतर ही चलने लगी
झुंझुनू, ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में जैतुन बानो पत्नि असगर खाँ निवासी गोविन्दपुरा, झुन्झुनू का चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया। जैतुन बानो ने बताया कि काफी लम्बे समय से घुटनों में दर्द होने के कारण वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। एक नजदीकी रिस्तेदार से पता चला कि ढूकिया हॉस्पीटल में चिरंजीवी योजना के तहत कैशलेस इलाज है। डॉ विवेक चौधरी. हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ ने बताया कि जैतुन बानो ऑपरेशन के 24 घंटे के भीतर ही चलने लगी एवं एकदम स्वस्थ है। जैतुन बानो ने चलने के बाद गरीबों की जीवनदायी चिरंजीवी योजना के लिये सरकार को एवं हॉस्पीटल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि दूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में ECHS, RGHS, चिरंजीवी SBI Genereal Insurance के •अन्तर्गत मरीजों को कैशलेस ईलाज उपलब्ध है। ढूकिया हॉस्पीटल झुन्झुनू में एक ही छत के नीचे सभी विशेषज्ञों कि सेवायें उपलब्ध है, जिनमें डॉ. उमराव कुल्हरी (गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. भारत भूषण (जनरल फिजीशियन), डॉ अशोक कुमार शर्मा (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) डॉ. विवेक चौधरी (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित चौधरी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ. योगेश कुमार (निश्चेतन विभाग) व डॉ विवेक सिहाग (आयुर्वेद व पंचकर्म) की नियमित सेवायें उपलब्ध है। RGHS के तहत IPD के साथ OPD में जॉच व दवाईयां की सुविधा कैशलेस है।