प्रधान मन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आकस्मिक मृत्यु होने पर
झुंझुनू, आज बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा चुड़ैला में शाखा प्रबंधक शम्मी सोनिया द्वारा रोहिताश देवी पत्नी रामनिवास निवासी बास चुड़ैला को 2 लाख रुपए का चेक सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधान मन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना में इनके पति की आकस्मिक मृत्यु होने पर दिया। शाखा प्रबंधक द्वारा ये करवाई तुरंत करवाई गयी एवं बीमा क्लैम् का चेक रोहिताश देवी को शाखा में सुपूर्दे किया। अन्य स्टाफ आरती प्रजापति, मंजु सोनी राकेश सैनी एवं सुरेश कुमार भी थे। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बैंक ग्राहक इन योजनाओं के लिए अपनी बैंक शाखा या बैंक शाखा की अधिकृत सीएसपी से इनका आवेदन करवा सकता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऐसी योजना है जिसमें सिर्फ 20 रु ग्राहक को साल भर के देने होते हैं उसके बदले में उसका 2लाख का दुर्घटना बीमा होता है।