जसरापुर के राजकीय विद्यालय में होंगे एक करोड़ के विकास कार्य
झुन्झुनू, जिले के सरकारी विद्यालयों के भौतिक विकास के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला व एडीपीसी कमला कालेर के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान का असर अब दिखने लगा है।राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा जन सहयोग से प्राप्त राशि मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना में जमा करवाकर विद्यालयों के विकास करवाए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसरापुर खेतडी की प्रधानाचार्य संतोष काजला ने आज सरपंच झंडू राम व अन्य ग्राम वासियों के साथ उपस्थित होकर चालीस लाख रुपयों का चेक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला,एडीपीसी कमला कालेर, एपीसी कमलेश तेतरवाल,कोषाधिकारी दीपिका सोहु,अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रियंका लांबा,डीईओ मनोज ढाका को भेंट किया।सीडीईओ पितराम सिंह काला ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत चालीस परसेंट राशि जनसहयोग से जमा करवाने पर साठ परसेंट राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। इस प्रकार जसरापुर के राजकीय विद्यालय में भामाशाह द्वारा चालीस लाख रुपए दिए गए हैं जिनसे उस विद्यालय के भौतिक विकास के एक करोड रुपए के काम करवाए जा सकेंगे। काला ने जिले के अन्य संस्था प्रधानों से भी अपील की है कि बड़ी राशि चाहे न हो छोटी-छोटी राशि भी यदि विद्यालयों को प्राप्त होती है तो आप तत्काल अपने प्रस्ताव सहित समग्र शिक्षा कार्यालय झुंझुनू में जमा करवाएं जिससे विद्यालयों के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। अभियान के प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि हमने मार्च 2023 तक पांच करोड़ रुपयों के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे समय से पहले प्राप्त कर लेंगे। इस अवसर पर जसरापुर प्रिंसिपल संतोष काजला,सरपंच झंडूराम व उनके साथ आये ग्रामीणों शिवकुमार सुरोलिया,कमल शर्मा,रमाकांत शर्मा,छगनलाल,रामचन्द्र पंच, राजेन्द्र महरिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।