किसानों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
चूरू, चूरू जिले के 25 किसानों का दल बुधवार को करनाल के लिए रवाना हुआ। यह किसान हरियाणा के करनाल में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में 4 दिन उन्नत खेती और पशुपालन के गुर सीखेंगे। बुधवार को जिला कलक्ट्रेट से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से जिला पर्यावरण सुधार समिति द्वारा चूरू जिले के 25 किसानों को कृषि और पशुपालन की नई तकनीक सीखने के लिए करनाल हरियाणा के लिए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राजेश मीणा, बैंक ऑफ बड़ौदा के लीड बैंक मैनेजर अमर सिंह, कृषि विभाग के सहायक निदेशक मोहनलाल तेतरवाल, नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक मंगल जाखड़, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, रामेश्वर प्रजापति, संस्था सचिव राजेश अग्रवाल सहित अनेक अधिकारियों ने किसानों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि चार दिन का यह भ्रमण अधिकारियों के लिए उपयोगी साबित होगा।