झुंझुनू शहर में दो नंबर रोड पर हुआ हादसा
दुर्घटना में एक महिला मौत एक को किया जयपुर रेफर, शेष का इलाज जारी
झुंझुनू, झुंझुनू शहर के दो नंबर रोड पर सड़क हादसा हो गया जिसमे घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान बीडीके अस्पताल में मौत हो गई है, वहीं एक महिला को हालात गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक विधा देवी (60)पत्नी रमेश उम्र शहर के वाल्मीकि मोहल्ले की रहने वाली थी। पुलिस की उपस्थिति में बीडीके अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाली के एएसआई मुलायम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की दो नंबर रोड पर इलाहाबाद बैंक के पास एक ब्रेजा गाड़ी ने तेज गति से टेंपो को टक्कर मार दी थी। जिससे टेंपो में सवार विद्या देवी, शकुंतला देवी, आसू देवी, श्रवणी व जसोदा घायल हो गई थी। जिन्हें इलाज के लिए बीडीके अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान विद्या की मौत हो गई है। एक महिला को गंभीर हालात में जयपुर रैफर कर दिया गया है। वहीं अन्य घायलों को बीडीके अस्पताल में इलाज जारी है। यह सभी महिलाएं सफाई का काम करती थी, सुबह साफ सफाई का कार्य करके टैंपो में सवार होकर घर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया।मामले की जांच की जा रही है, परिजनों की रिपोर्ट पर आगे कार्रवाई की जाएगी।