बैठक में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री गहलोत को दी बधाई
12% आरक्षण की लड़ाई नहीं होगी खत्म, इसके लिए जल्द होगा बड़ा ऐलान
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के घुमचक्कर के पास तुलसी घाट स्थित सैनी मंदिर में विधानसभा क्षेत्र के सैनी समाज पदाधिकारियों की आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किशोर सैनी छापोली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आरक्षण से जुड़े तमाम समाज के बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान 11 सूत्री मांगों सहित 12% आरक्षण पर विस्तार से चर्चा की गई। संयोजक किशोर सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैनी समाज के लोगों को दीपावली पर पहला तोहफा देकर समाज के लिए एक नया संकेत दिया है जो महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड का गठन करने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री गहलोत को बधाई प्रेषित की है, साथ ही समाज की दिशा व दशा पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने गहन चिंतन किया। पौंख पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी ने कहा कि सरकार अब धीरे-धीरे जगने लगी है, हमारी जो मुख्य मांग है 12% आरक्षण वो हम लेकर रहेंगे चाहे हमें उसके लिए कितनी भी लंबी लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े। यह लड़ाई लड़ते रहेंगे। आरक्षण संघर्ष समिति के उच्च पदाधिकारियों का जो भी निर्देश होगा। उस निर्देश के अनुसार यह 12% आरक्षण की लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान सैनी मंदिर कमेटी अध्यक्ष बीरबल सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, रामधन कटारिया, योगेंद्र नांगल, अध्यक्ष अजय सैनी, दीनदयाल बागोरा, मूलचंद छापोली, पवन सैनी चंवरा, भोलाराम चंवरा, महेश सैनी किशोरपुरा, अनिल सैनी, इंद्राज सैनी बागोरा, छोटू राम सैनी इंद्रपुरा, हीरालाल सैनी सहित सैकड़ो आरक्षण संघर्ष समित के पदाधिकारी मौजूद थे।