एक मकान से लाखों के आभूषण व नकदी हुई चोरी, दूसरे मकान में चोरी हुए सामान का नहीं हुआ खुलासा
घटना के समय दोनों ही मकान मालिक थे बाहर, रतनगढ़ के वार्ड चार में लिंक रोड के पास है की घटना
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पुलिस गश्त को धत्ता बताकर चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रतनगढ़ के वार्ड संख्या चार में एक साथ दो बंद मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषणों एवं नकदी की चोरी कर ली। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या चार में लिंक रोड के पास डॉ राकेश गौड़ का मकान है। डॉ गौड़ अपने परिवार सहित 27 अक्टूबर को निजी कार्य से सरदारशहर गए हुए थे। जब वापिस लौटे, तो मकान का ताला टूटा हुआ था एवं घर का सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने दो आलमारियों के ताले व लॉकर भी तोड़ दिए। घटना में करीब पौने दो लाख रुपए के सोने के आभूषण एवं पांच हजार रुपए की नकदी की चोरी कर ली। वहीं इनके मकान के पीछे अध्यापक राजकुमार ठठेरा का मकान है। वे भैयादूज के दिन अपने परिवार सहित रेवाड़ी रिश्तेदारी में गए थे। ठठेरा के पड़ौसी उनकी मकान की सार-संभाल करते हैं। जब उनके मकान का ताला टूटा हुआ देखा, तो पुलिस एवं मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक अभी तक रतनगढ़ नहीं पहुंचे, जिसके कारण चोरी हुए सामान का खुलासा नहीं हो पाया है। दोनों ही घटनाओं की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत है।