मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिए निर्देेश
चूरू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शनिवार को सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव की घोषणा के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी दिगंत आनंद, एडीएम लोकेश गौतम, सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख, सरदारशहर रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम विजेंद्र चाहर, एएसपी राजेंद्र मीणा सहित चुनाव से संबंधित प्रमुख अधिकारियों ने वीसी में भाग लिया। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की और कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण चुनाव हम सभी की प्राथमिकता है, इसलिए सतर्क एव सजग रहकर चुनाव संपन्न करवाएं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन व्यय की मॉनीटरिंग एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी आदि के समुचित संचालन के बारे में निर्देश दिए और सी-विजिल एप के समुचित प्रचार-प्रसार के लिए कहा। उन्होंने मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन, पोस्टल बैलेट व्यवस्था, सर्विस वोटर, डीईएम सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अब तक की गई तैयारियों से अवगत कराया और कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और बैठक में दिए गए निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करवाए जाएंगे। एसपी दिगंत आनंद ने कानून व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए किए गए इंतजामों के बारे में बताया।