रविवार को 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
खाटूश्यामजी, [प्रदीप सैनी ] प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन रविवार रात से अनिश्चित काल के लिए बंद हो जाएंगे। दर्शन व्यवस्था सुगम करने के लिए मंदिर में होने वाले निर्माण कार्य की वजह से ऐसा होगा। इस संबंध में मंदिर कमेटी अध्यक्ष शंभु सिंह चौहान ने सूचना पत्र जारी किया हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रवेश व निकास द्वार पर निर्माण कार्य की वजह से मंदिर के पट रविवार रात 10 बजे बंद किए जाएंगे जो आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। इससे पहले बाबा श्याम के दर्शनों के लिए रविवार को दिन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर बंद होने की सूचना व रविवार की वजह से करीब पांच लाख लोगों ने खाटूश्यामजी के दर्शन किए। इस दौरान खाटूश्यामजी मंदिर से लेकर हर रास्ते व गलियां श्याम श्रद्धालुओं से अटी रही।