मण्ढ़ा-सुरेरा गांव में सड़क से नीचे उतरी बस, बड़ा हादसा टला
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] मण्ढ़ा-सुरेरा गांव में लगभग 11:30 बजे श्रीमाधोपुर की डिपो की बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण सड़क से नीचे उतर गई। जिसमें बस ड्राइवर महेश कुमार व कंडक्टर सियाराम ने बताया कि लगभग बस में 75 सवारियां थी। किसी भी सवारियों के चोट नहीं आई भगवान का शुक्र है कि किसी को चोट नहीं लगी। यह बस कोटपूतली से चलकर मेड़ता जोधपुर जा रही थी। बीच में मंडा गांव में अचानक बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण सड़क से नीचे उतर गई। कोई हादसा नही हुआ हैं। मण्ढ़ा गांव में सड़क पर जगह-जगह गड्ढ़े भी है जिससे वाहनों चालकों को काफी परेशानी होती हैं।