मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश सैनी ने बताया
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] सैनी समाज लोसल की बैठक समाज के अध्यक्ष बजरंग लाल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें समाज के लोगों ने कई बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया। मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि भोलारामजी की कोठी के पास चौक में आयोजित इस बैठक में समाज के नाम का पंजीयन कराने के लिए आवेदन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस दौरान समाज के उपस्थित लोगों के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए चौथमल सैनी ने कहा कि त्याग और समर्पण की भावना से कार्य कर समाज का विकास करना चाहिए। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। हीरालाल सैनी ने कहा कि ऊंची सोच के साथ समाज को शिक्षित करने पर पूरा जोर देना होगा। इसके साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी दूर करना जरूरी हैं। बैठक में समाज के कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान समाज की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लक्ष्मीनारायण सैनी को शामिल किया गया। बैठक में समाज के पदाधिकारी नागर मल सैनी, नेमीचंद सैनी खानड़ी, सुखदेव सैनी, मनोज कुमार सैनी, राजकुमार मारोठिया, भागीरथ मल सैनी, पूरणमल सैनी, भंवरलाल सैनी, नेमीचंद सैनी, राजकुमार सैनी, सांवरमल सैनी, सुरेश कुमार सैनी सहित कई लोग उपस्थित रहे। अंत में समाज के अध्यक्ष ने अगली बैठक 30 दिसंबर को डूंगारामजी की ढ़ाणी में आयोजित करने की जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।