झुंझुनूताजा खबर

विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश के लिए सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] नाँगल पावर हाऊस में राजस्थान विद्युत विभाग के कर्मचारी, अभियंता एवं अधिकारियों की संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के ब्लॉक सहायक अभियंता गिरधारी लाल वर्मा को 5 सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय सामूहिक अवकाश प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि राजस्थान विद्युत कर्मचारी, अभियंता व अधिकारी की संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर ओपीएस लागू करने, इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर, पदोन्नति, टेक्निकल हेल्पर पद नाम परिवर्तन, कनिष्ठ अभियंता को ग्रेड पे 4800 रु. सहित अपनी पाँच सूत्री मांगों को लेकर 11 जनवरी 2023 बुधवार को झुंझुनू मुख्यालय पर जाने एवं 18 जनवरी 2023 को विद्युत भवन जयपुर में प्रदेश व्यापी विशाल प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उदयपुरवाटी ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने इस आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दो दिवस का सामूहिक अवकाश लेने के लिए उदयपुरवाटी नांगल में स्थित उपखंड सहायक अभियंता कार्यालय में एईएन गिरधारी लाल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया है। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता नरेश सैनी, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार मीणा, विनोद कुमार सैनी, भूपेंद्र सैनी, फूलचंद वर्मा, प्रकाश सैनी, दिलीप गुर्जर, सही राम चौधरी, एलडीसी मोहन लाल सैनी, कैशियर लोकेश, सुरेंद्र वर्मा, सुरेंद्र सैनी, सुदर्शन सैनी, श्री चंद सैनी, राम सिंह सैनी, नरेंद्र सैनी, मनोज कुमार वर्मा, अनिल शर्मा, कैलाश सैनी, नत्थूराम, प्रकाश सैनी, दिनेश कुमार मीणा सहित उपखंड के सैकड़ों कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button