रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंगलवार को तहसील के गांव लाछड़सर व राजलदेसर पहुंचे तथा वहां पर दूध, घी व रसगूल्ले के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भेजे हैं। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षाधिकारी फूलसिंह बाजिया, विनोद थारवान व निर्मल महर्षि की टीम ने अभियान के अंतर्गत तहसील के गांव लाछड़सर व राजलदेसर दूध, घी व रसगूल्ले के सैंपल लिए हैं। लाछड़सर में दूध के दो तथा एक घी तथा राजलदेसर में रसगूल्ले का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।