चुरूताजा खबर

जम्बूरी का सर्वोच्च सम्मान चीफ कमिश्नर फ्लेग मिला राजस्थान को

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] रोहट में 4 जनवरी से प्रारम्भ हुई 18 वीं स्काउट गाइड जम्बूरी में ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस के लिये दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान चीफ कमिश्नर फ्लेग राजस्थान को प्रदान किया गया । राजस्थान से बारह हजार से अधिक स्काउट्स व गाइड्स ने सक्रिय सहभगिता निभाकर विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हर विभाग में अपनी श्रेष्ठता की विशेष छाप छोड़ी । चूरू के सर्कल ऑर्गेनाइजर महिपालसिंह तंवर ने बताया कि इस उपलब्धि में चूरू के 297 सदस्यीय दल ने भी अन्य जिलों के साथ कदम से कदम मिलाते हुये पूर्ण उत्साह के साथ सहयोग किया । कैम्प क्राफ्ट की बात हो या सांस्कृतिक प्रस्तुति की, प्रत्येक क्षेत्र में चूरू के स्काउट्स और गाइड्स ने अपनी विशेष छाप छोड़ी ।जम्बूरी के छठे दिन शाम को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने भव्य और अनुशासित सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी । प्रदेश के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली , भारत स्काउट गाइड अध्यक्ष अनिलकुमार जैन व नेशनल कमिश्नर के के खंडेलवाल ने भी समारोह को सम्बोधित किया । इस अवसर पर देश के कोने कोने से आये संभागियों ने जब देशभक्ति से ओतप्रोत गीत ” जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा , वो भारत देश है मेरा…… ” पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी तो पचास हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में उपस्थित जनसमूह ने भारत माता की जयकार से वातावरण को गुंजायमान कर दिया । समारोह के पश्चात केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली चूरू की गाइड्स के साथ फोटो भी खिंचवाए । प्रातःकालीन सत्र में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोषकुमार महर्षि व सी बी ई ओ कुलदीप व्यास ने चूरू के समस्त ग्रुपों के टेन्ट्स में बनाये गये गेजेट्स व अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर उत्साहवर्धन किया । लकड़ी और रस्सी की सहायता से बनाये गये भव्य प्रवेश द्वार , कुर्सी टेबल , सोफा सेट , झूला , जूता स्टैंड , चरक चुंडी , चकला बेलन स्टैंड रूपी गैजेट्स बच्चों द्वारा किये गये परिश्रम की कहानी स्वयं बयां कर रहे थे ।

Related Articles

Back to top button