झुंझुनू एसीबी को मुख्यालय के द्वारा मिला था सर्च वारंट
एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल का पैतृक निवास है चिड़ावा
झुंझुनू, रिश्वत मांगने के बड़े मामले में आज झुंझुनू एसीबी की टीम ने जिले के चिड़ावा कस्बे में भी सर्च वारंट लेकर दस्तावेज इकट्ठे किए। दरअसल अजमेर में एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को दो करोड रुपए की रिश्वत की मांगने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। आज सोमवार को कोर्ट से वारंट लेकर उनके पांच ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है जिसमें अजमेर उदयपुर झुंझुनू और जयपुर शामिल है। आपको बता दें कि दिव्या मित्तल पर नशे की तस्करी के मामले में दलाल के द्वारा डरा धमकाकर रिश्वत मांगने का आरोप है। इसी को लेकर झुंझुनू जिले के चिड़ावा में भी आज एसीबी ने कार्रवाई की । अजमेर में एसओजी में एएसपी के पद पर कार्यरत दिव्या मित्तल का पैतृक निवास चिड़ावा में हैं। पिलानी रोड पर मुकेश बैटरी हाउस के पास दिव्या के मकान हैं। जहां उनके परिवार के सदस्य रहते हैं। वही मिल रही जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम आज सुबह ही चिड़ावा पहुंच गई थी। एसीबी टीम सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर जयपुर रवाना हो गई है। इन सभी दस्तावेजों को उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा।