ताजा खबरसीकर

जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन 18 से 22 जनवरी तक होगा

प्रत्येक दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

अमृता हाट में ऑयल पेंटिंग व राजस्थानी फैशन शो के लिए पंजीकरण शुरू, 18 जनवरी तक करवा सकते है पंजीकरण

सीकर, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन 18 से 22 जनवरी तक श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के ग्राउण्ड नम्बर 02 में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय अमृता हाट में जिले एवं विभिन्न जिलों की स्वयं सहायता समूहों एवं एकल महिला उद्यमियों द्वारा अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के साथ अन्य सामग्री की बिक्री के लिए स्टॉल्स लगाई जाएगी। अमृता हाट मेले में स्टॉल्स पर स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे नागौरी मेथी, सांगानेरी एवं बगरू प्रिंट, पापड़-मंगोड़ी, लाख का समान, चमड़े की जुती, राजस्थानी खाना इत्यादी की बिक्री के लिए प्रदर्शित की जायेगी। प्रत्येक दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कैनवास पर ऑयल पेंटिंग के लिए “महिला सशक्तिकरण थीम” रखी गई है। इसमें आयु वर्ग 15 से 45 वर्ष पुरूष तक रखी गई है एवं महिला द्वारा पेंटिंग बनाकर 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक मेला स्थल पर जमा करवाई जा सकती है। उत्कृष्ट कलाकृतियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जावेगा एवं जिला स्तर पर प्रदर्शित किया जावेगा। सहायक निदेशक सक्सेना ने बताया कि एकल नृत्य (15 से 35 वर्ष), राजस्थानी वेष-भूषा, फैशन शो ( 18 से 35 वर्ष) के इच्छुक केवल बालिका, महिला प्रतिभागी पंजीकरण के लिए 18 जनवरी 2023 को सायं 4 बजे तक कार्यालय महिला अधिकारिता विभाग में पंजीकरण करवा सकते हैं। अमृता हाट मेले के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 6350667836, 8233362158 या कार्यालय महिला अधिकारिता विभाग सीकर में सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button