महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 14 को
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण 2022-23 के लिए अभ्यार्थियों की प्रथम काउंसलिंग 14 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक जिला मुख्यालय पर स्थित स्वास्थ्य भवन में होगी। इस काउसलिंग में वर्गानुसार योग्यता रखने वाली आवेदनकर्ताओं को विभाग की ओर से रजिस्टर्ड डाक से बुलावा पत्र भी जारी किया जा चुका है। अभ्यार्थी अंतिम कट आफ प्रतिशत में आती है तो काउंसलिंग में उपस्थित हो सकती है।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण 2022-23 की कटआफ भी जारी कर दी गई है। इसके तहत सामान्य की कटआफ 94.600, अन्य पिछडा वर्ग 93.400 प्रतिशत कटआफ रही है। वहीं अनुसूचित जाति की 91.400, अनुसूचित जन जाति की 88.400, अति पिछडा वर्ग 90.800, आर्थिक पिछडा वर्ग की 90.600, विधवा/तलाकशुदा की 80.400, दिव्यांग सामान्य की कटऑफ 62.400 प्रतिशत रही है। वहीं दिव्यांग ओबीसी की 59.200, आंगनबाडी सामान्य 60.462, आंगनबाडी ओबीसी 45.000, आशा सामान्य 67.400, आशा ओबीसी 65.385, आशा एससी 64.800 और आशा एसटी 47.385 प्रतिशत रही है।