गुढ़ा गोड़जी नगरपालिका के पार्षदों ने सौंपा तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत को ज्ञापन
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] गुढ़ा गौड़जी नगरपालिका के एक दर्जन पार्षदों ने अपने पार्षद पद से सामूहिक त्यागपत्र देने का प्रार्थना पत्र गुढ़ा गोड़जी तहसीलदार राजावत को सौंपा गया है। पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका में एक से बढ़कर एक अधिकारी गण मौजूद है। पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पालिका कर्मचारियों को पार्षदों के सहयोग की कोई आवश्यकता नहीं है, साथ ही अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाया है कि पालिका कार्यालय में आपका क्या काम है। आप नहीं आ सकते, आप सभी पार्षद नगर पालिका कर्मचारियों को क्यों परेशान करते हो। जब गांव के विकास की बात की जाती है, तो अधिशासी अधिकारी कहते है कि आपको विकास की कोई जरूरत नहीं है। मैं अपने हिसाब से विकास करूंगा। आप कौन होते हो मेरे से बात करने वाले। आक्रोषित पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका में जब पार्षदों का कोई काम ही नहीं है, तो फिर पार्षद किस काम का है। इसलिए हम दर्जनभर पार्षदों ने अपना पार्षद पद से त्यागपत्र स्वीकार करने के लिए तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत को ज्ञापन दिया हैं। ज्ञापन में धर्मेंद्र कुमार, सरोज देवी, शिव कुमार, कविता मीणा, रामनिवास, ईशुब, विनोद कुमार, सावित्री, लक्ष्मी, मीरा देवी, सुमन सहित एक दर्जन पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।
इनका कहना
एक पार्षद ने सफाई टेंडर में सफाई कर्मचारियों की शिकायत लेकर आया था। मैंने उनके सामने ही ठेकेदार को समझा दिया था। उसके 2 दिन बाद कुछ पार्षद कर्मचारी के केबिन में बैठे थे। मुझे लेटर टाइप करवाना था, जगह कम होने की वजह से मैंने उनको कहा कि आप चेयरमैन के चेंबर में बैठ जाएं या फिर बाहर धूप में बैठ जाए। यहां जगह कम है मुझे कर्मचारी से लेटर टाइप करवाना है। उसको लेकर कुछ पार्षदों के द्वारा राजनीतिक रूप दिया जा रहा है, जो भी आरोप पार्षदों के द्वारा लगाए गए हैं वे बिल्कुल निराधार हैं। इस प्रकार की भेदभाव वाली कोई बात नहीं है।
हेमंत सैनी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गुढ़ा गोड़जी