चुरूताजा खबर

अटल जन सेवा शिविर में समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण

चूरू, राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्राी स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में चूरू पंचायत समिति में आयोजित अटल जन सेवा शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका निस्तारण किया। विशेष अटल जन सेवा शिविर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह एवं प्रधान दीपचंद राहड ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उपखण्ड अधिकारी तथा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों ने सुशासन दिवस की शपथ ली। शिविर में बिजली, पानी, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं महिला अधिकारिता विभाग से संबंधित कुल 35 परिवाद प्राप्त हुए। उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही 32 परिवेदनाओं का निस्तारण सुनिश्चित किया गया।
इस मौके पर प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि इन शिविरों का अधिकतम लाभ आमजन को मिले, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए। एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग की योजनाओं और सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन सेवाओं-योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। उन्होंने संपर्क पोर्टल, पीएमओ-सीएमओ प्रकरण, रात्रि चौपाल, जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार अशोक गोरा, विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार भार्गव, निजी सहायक सुरेश कुमार, सीडीपीओ शिवराज सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) संतोष महर्षि, मुख्य आयोजना अधिकारी भागचंद खारिया, जेडीवीवीएनएल एक्सईएन वीएल सैनी, आयुर्वेद से डॉ संजय तंवर, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, पीएचईडी से प्रेम कुमार, वन विभाग से पवन शर्मा, महिला अधिकारिता से सुपरवाईजर कृष्णा, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह, पशुपालन से डॉ विश्वजीत, सांख्यिकी से पुष्पा, प्रोग्रामर राजेन्द्र प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button