ताजा खबरनीमकाथाना

उदयपुरवाटी सैनी समाज ने बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

सैनी समाज में शोक बैठक 5 दिन की व सातवें दिन करेंगे 12वां की रस्म

उदयपुरवाटी, सैनी समाज ने समाज सुधार की दिशा में बैठक कर अभूतपूर्व निर्णय लिया है। सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाकंभरी रोड़ पर पूर्व पालिका अध्यक्ष उषा सैनी की सास जानकी देवी का निधन 24 दिसंबर 2024 को हुआ। जानकी देवी के पुत्र ब्रह्मानंद सैनी निवासी कुआ धर्मूवाला शाकंभरी रोड़ के नीज निवास पर आयोजित शोक सभा में स्वर्गीय जानकी देवी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर बैठक के दौरान शोकाकुल परिजनों की ओर से उपस्थित सैनी समाज के प्रबुद्ध जनों व गणमान्य लोगों के सामने 12 दिवसीय शोक बैठक को सात दिवसीय शोक बैठक रखने का प्रस्ताव रखा। जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने एकराय होकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। मिटिंग में 5 दिन की शोक सभा तथा छ: वें दिन हरि कीर्तन एवं सातवें दिन 12वां की रस्म पुरी करने का निर्णय लिया गया। स्वर्गीय जानकी देवी के पुत्र ब्रह्मानंद सैनी ने सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी की अध्यक्षता में लिए गए निर्णय की शुरुआत कर सैनी समाज में सुधार करने की अनूठी पहल की है। इस दौरान सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष उषा सैनी, पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष दौलत राम सैनी, पूर्व कृषि उपनिदेशक रामकरण सैनी, डॉक्टर गिरधारी लाल सैनी, पूर्व गिरदावर जगदीश प्रसाद सैनी, पूर्व शिक्षक मस्ताराम सैनी, मोतीलाल सैनी, पूर्व प्राचार्य चिरंजी लाल सैनी, एडवोकेट मेघराज सैनी, शिवकरण सैनी, पूर्व पार्षद प्रकाश बागड़ी, जगदीश प्रसाद सैनी छापोली, धन्नाराम सैनी, फतेहचंद, राजेंद्र प्रसाद, नत्थूराम, मोहनलाल, बहादुर मल, जीवण राम, राधेश्याम, फूलचंद, प्रभु दयाल, गोकुलचंद, सुरेश कुमार, लालचंद, केसर देव, जुगल किशोर, रमेश कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार सहित सैकड़ों सैनी समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button