54.44 फीसदी रही उपस्थिति
झुंझुनूं, जिले में आरएएस प्री परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से रविवार को संपन्न हुई। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम अजय कुमार आर्य ने बताया कि जिले में कल 28,583 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 15,561 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 13022 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे । उपस्थिति का प्रतिशत 54.44 फीसदी रहा। परीक्षा के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।