अपराधचुरूताजा खबर

गुमशुदा/चोरीशुदा एप्पल फोन सहित कुल 21 मोबाईल फोन परिवादियों को वापिस लोटाए

साईबर फ्रॉड के कुल 32 हजार रूपये करवाये रिफण्ड

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] साईबर अपराधों पर प्रभावी अकुंश हेतु पुलिस द्वारा चलाये गये ‘साईबर शिल्ड’ अभियान में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु तारानगर उप पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सांखला के सुपरविजन व तारानगर थानाधिकारी गौरव खिडिया के निर्देशन में तारानगर थाने में साईबर पोर्टल पर कार्यरत काँस्टेबल ओमप्रकाश, जयवीर ने साईबर पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये साईबर फ्रॉड के हुये 32 हजार रूपये की राशी वापिस परिवादी के खातो मे रिफण्ड करवाई गई तथा गुमशुदा / चोरीशुदा एप्पल फोन सहित विभिन्न स्थानों से कुल 21 मोबाईल फोन बरामद कर परिवादियों को दिये गये। थानाधिकारी खिड़िया ने बताया कि हॉल्ड राशी रिफण्ड करवाने की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है।

Related Articles

Back to top button